17 June, This Day in Sports History: Stuart Binny takes 6 wickets against Bangladesh |वनइंडिया हिंदी

2020-06-17 1

Stuart Binny's record-breaking 6 for 4 as India incredible 47-run victory via DLS method against Bangladesh, despite a debutant Taskin Ahmed's 5 for 28 in the low-scoring encounter. India scored lowest total 105 for all-out in 25.3 overs with top scorer by Suresh Raina struck 27 off 23-balls including 3-fours, Umesh Yadav scored 17 and Robin Uthappa 14. Bangladesh best bowler by debutant Taskin Ahmed who claimed five-wicket haul for 28-runs from 8-overs on his debut ODI match, Mashrafe Mortaza took two-wickets and one for Shakib Al Hasan - Al-Amin Hossain.

स्टुअर्ट बिन्नी, वो क्रिकेटर जिन्हें मौका तो मिला. लेकिन, फायदा नहीं उठा पाए. अपने पिताजी के नक्शेकदम चलते हुए ऑलराउंडर बने. मगर, उनकी तरह कामयाब नहीं हो पाए. स्टुअर्ट बिन्नी की जब बात आती है. तो हर कोई उन्हें फ्लॉप क्रिकेटर के रूप में याद करते हैं. जिनका करियर चमक नहीं पाया. औसत से भी कम दर्जे के क्रिकेटर रहे फिर भी इंडिया खेल गए. मगर, जब भी भारत के लिए वनडे में बेस्ट गेंदबाजी की बात की जाती है. तो सबसे पहले स्टुअर्ट बिन्नी का नाम फिलहाल ऊपर रखा जाता है. दरअसल, भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के ही नाम है. उन्होंने चार रन देकर छह विकेट बांग्लादेश के खिलाफ चटकाए थे. उन्होंने ये कारनामा आज से छह साल पहले यानी 17 जून 2014 को किया था. आइये बात करते हैं उस मैच के बारे में.

#StuartBinny #Bangladesh #TeamIndia